
नोटबंदी को एक साल से उपर होने के बाद भी पुराने नोटों की बरामदगी का सिलसिला लगातार है जारी
नोटबंदी को एक साल से उपर हो गए पर अभी भी पुराने नोटों की बरामदगी का सिलसिला लगातार जारी है। कुछ समय पूर्व पुराने नोटों के साथ कई धंधेबाज पकड़े गए थे। कानपूर और मेरठ में कुछ समय पूर्व बड़ी संख्या में पुराने नोटों की जब्ती की गयी थी। उन नोटों को धंधेबाजों ने 15 प्रतिशत पर बदला था। जिन नोटों को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी रद्द कर कूड़ा बता चुके थे, वह अब भी पुराने नोटों के बदले 15 प्रतिशत नए रुपयों में बदला जा रहा था। जी हाँ और ये सब हो रहा है पडोसी देश नेपाल में।
नेपाल से पुराने नोटों को वापस लेने के लिए समय तय नहीं होना हीं इस खेल की कड़ी को और बना रहा है मजबूत
पुराने नोटों का यह खेल नेपाल के माध्यम से खेला जा रहा है, न्यूज़ 24 और लाइव सिटीज की रिपोर्ट पर नजर डालें तो स्पष्ट है कि भारत सरकार और नेपाल के बीच पुराने नोटों को वापस लेने के लिए समय तय नहीं होना हीं इस खेल की कड़ी को और मजबूत बना रहा है | अंतर्राष्ट्रीय कानून के हिसाब से इसे भारत को वापस लेना ही होगा | समझौते में भारत सरकार जितनी देरी कर रही है, नेपाल में खेला उतना ही बढ़ रहा है. नेपाल के धंधेबाजों ने भारत के धंधेबाजों से दोस्ती कर ली है. फायदा दोनों को जबरदस्त हो रहा है |

तेज तर्रार रिपोर्टर अमिताभ ओझा ने किया स्टिंग ऑपरेशन
न्यूज़ 24 के तेज तर्रार ब्यूरो चीफ अमिताभ ओझा इस खेल का पर्दा उठाने नेपाल पहुंचे, जहाँ उन्होंने स्टिंग ऑपरेशन के जरिये इस खेल का भंडाफोड़ किया | हालाकि उन्हें शुरूआत में बॉर्डर के समीप कुछ निराशा हाथ लगी क्योंकि नेपाल के बीरगंज में नोट बदलने वाले अवैध काउंटर तो थे पर वहां पुराने नोटों को बदलने से इंकार कर दिया गया | फिर वे काफी खोज बिन के बाद असली धंधेबाज के पास पहुँच गए | जहाँ उन्होंने विश्वास दिलाते हुए पहले नोटों को बदलने वाले गिरोह के सदस्य से 50 हजार तक बदलने और बाद में बड़ी रकम बदलने का भी सौदा किया |
5 लाख या उससे उपर की रकम बदलने के लिए काठमांडू आने की बात कही
इन सभी बातों को अमिताभ ने अपने ख़ुफ़िया कैमरे में कैद कर लिया | अमिताभ ओझा ने 5 लाख या उससे उपर की रकम बदलने की जगह के बारे में पूछा तो सामने वाले ने काठमांडू आने की बात की | अब विश्वास में आ गया सामने वाला सीधा-सीधा कहता है कि रद्दी नोट के बदले अभी वाले इंडियन नोट लेने हैं, तो 1000 का 150 रुपया मिलेगा | पास में जितना भी था, अमिताभ बदली कराते हैं, सामने वाला गारंटी के साथ कहता है – जितना आपके उधर (भारत में) है, लेते आइये, काठमांडू चलकर बदलवा देंगे | अमिताभ रास्ते में हो जाने वाली किसी जांच को लेकर शंका जाहिर करते हैं, जवाब मिलता है – बीरगंज चले आइये, काठमांडू तक साथ चलेंगे और काम कराकर लौटेंगे |
अमिताभ ने मनवाया फिर से अपनी पत्रकारिता का लोहा
भारत में रद्दी हो चुके 500 और 1000 के पुराने नोटों को बदलवा कर उस पुरी घटना का स्टिंग ऑपरेशन कर एक बड़ी साजिश और गिरोह का भंडाफोड़ कर अमिताभ ओझा ने फिर से अपनी पत्रकारिता का लोहा मनवा दिया है।
साभार : न्यूज़ 24 & लाइव सिटीज
Advertisement

