मुंबई। ‘I Am A Disco Dancer’, ‘तम्मा तम्मा लोगे’ और ‘Ooh la la la’ जैसे मशहूर गाने देने वाले गायक बप्पी लहरी। उन्हें सेन फ्रांसिस्को ग्लोबल मूवी फेस्ट में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा। उन्होंने बताया, ‘प्रशंसा’ उनके जैसे पुराने आर्टिस्ट को हमेशा जीवंत बनाए रखती है। यह बहुत ही अच्छा अनुभव है। ऑडियंस जब आपको प्यार करती है तो बहुत ही बढ़िया लगता है। यही बात हमेशा काम करते रहने की प्रेरणा देती है। लहरी ने बताया,’अगस्त में होने वाले इस इवेंट में शामिल होने के लिए मैं बेकरार हूं।
यह इवेंट 7 से 14 अगस्त के बीच संपन्न होगा। लहरी इन दिनों उनके नए एलबम ‘स्लमस्टार्स’ को लेकर चर्चा में है। उन्होंने कहा, ‘मैं 36 सालों से मुंबई में रह रहा हूं। ‘स्लमस्टार्स’ मेरी ओर से ट्रिब्यूट है उन बच्चों के लिए जो अपने दिल में आग और होठों पर मेलोडी लेकर रहते हैं।