
पटना 16 अगस्त । बिहार के पथ निर्माण मंत्री श्री नंदकिशोर यादव ने उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी पर हुए हमला को लोकतंत्र पर हुए हमला की संज्ञा दी है । बिहार की राजनीति में किसी दल के वरिष्ठ नेता पर किसी दल के कार्यकर्ता द्वारा हमला की यह पहली घटना है। इसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ने इसे गंभीरता से लिया हैं लेकिन अनुषासन की डोर से बंधे रहने के कारण खामोष हैं। पार्टी की नजर में सूबे के बाढ़ पीड़ितों की मदद ज्यादा जरूरी है न कि हिंसा-प्रतिहिंसा की कार्रवाई में। पूरी पार्टी उत्तर बिहार के बाढ़ पीड़ितों की सेवा में जुटी है।
श्री यादव ने कहा कि श्री सुशील मोदी पर हमला कायरता और हताशा की राजनीति का प्रमाण है और इसका जवाब आने वाले दिनों में जनता देगी।
