पटना :- पुनाईचक के मोहनपुर मे शर्मा लाज के पास सुपर स्टार क्लब द्वारा माँ सरस्वती के पूजन का आयोजन किया गया है, जो की विगत 19 सालो से पुरे धूम-धाम के साथ किया जाता है , और इस साल भी पुरे उत्साह और हर्ष के साथ मनाया जा रहा है | इस वर्ष तीन दिवसीय पूजनोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम दिन माँ सरस्वती की अराधना की गई, दूसरे दिन सन्ध्या पूजन के बाद सामूहिक प्रसाद वितरण किया गया, और तीसरे दिन 3 फरवरी को दोपहर मे हवन के बाद विसर्जन किया जायेगा | इस अवसर पर सुपर स्टार क्लब के शिवम यदुवंशी, कुमार आर्यन श्रीवास्तव, सोनु, नितिन (छोटु), शुभम अभिषेक, नन्दु, सत्यम, सतीश सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहेगे |
सुपर स्टार क्लब द्वारा माँ सरस्वती के पूजन का आयोजन किया गया
