सीवान एसपी के खुलासे से उडी़ नींद, पुलिस की रिमांड होम में रची लूट की साजिश

एसआइटी में शामिल एएसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष सुबोध सिंह, अरूण कुमार सिंह, रविकांत दुबे, महादेवा ओपी थानाध्यक्ष फेराज हुसैन, संजीव कुमार निराला ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य श्रोतो के माध्यम से इस घटना के मुख्य अभियुक्त शाहिद अहमद उर्फ राजा पिता अंसारूल हक पुरानी किला निवासी को धर दबोचा। शाहिद राजा ने जब घटना में शामिल अन्य अभियुक्तो का नाम बताया तो पुलिस हतप्रभ रह गई। घटना में शामिल अन्य अभियुक्त छपरा रिमांड होम से निकलकर सीवान पहुंचे थे और घटना के अंजाम देकर पुनः वापस रिमांड होम लौट गए। एसपी नवीन चंद्र झा ने बुधवार को जब मामले का खुलासा किया तो रिमांड होम की व्यवस्था की पोल खुली। एसपी ने बताया कि हत्या, लूट व चाकूबाजी के कई मामलो मे रिमांड हेम में सुधार की प्रक्रिया से गुजर रहे रौबीन महतो, करण राज व रिसभ राज घटना के दिन लिच्छवी एक्सप्रेस से सीवान पहुंचे तथा शाहिद राजा के साथ घटना को अंजाम देने की बात फाईनल हुई। सोमवार की रात सभी अभियुक्त चद्रज्योति सर्जिकल पहुंचे तथा लूट का प्रयास किया। विरोध करने पर उन्होंने दुकान के मालिक अनिल कुमार यादव को गोली मार दी और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। गोली मारने वालो में शामिल रौबीन व करण जहां महादेवा निवासी चाय दुकानदार युवक की हत्या के मामले में रिमांड होम में है वहीं रिसभ राज महाराजगंज में सौरभ की हुई हत्या के मामले में रिमांड हो में सुधार की प्रक्रिया में बंद हैं। रिमांड होम से इस तरह बाहर आकर इतनी बडी घटना के अंजाम देने और पुनः रिमांड होन लौट जाने की घटना ने पुलिस अधीक्षक को तो हैरत में डाला ही है साथ ही बिहार में बढते अपराधिक घटनाओ की तरफ एक इशारा भी कर दिया है। दवा व्यवसाई को गोली मारने वाले शाहिद अहमद उर्फ राजा पर मुफसिल थाने में कांड संख्या 119/08, नगर थाने में कांड संख्या 12/11, 570/15, 309/16, 486/16 तथा 487/16 दर्ज है जिसमें आर्म्स एक्ट, चोरी, छिनौती, साजिश आदि के मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रिमांड हेम से अन्य अभियुक्तो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जाएगी तथा इस मामले में मास्टरमाइंड को जल्द ही गिरफतार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *