सीतामढ़ी : आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ रघुनाथ कुमार को राष्ट्रवादी क्रांति दल का समर्थन मिल गया है। गुरुवार को राष्ट्रवादी क्रांति दल के सीतामढ़ी जिला अध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में पार्टी के तमाम नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की एक आम बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि राष्ट्रवादी क्रांति दल के सभी नेता एवं कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ रघुनाथ कुमार को जिताने के लिये काम करेगी। बैठक में राष्ट्रवादी क्रांति दल के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शंकर सिन्हा भी मौजूद थे।
सीपीआई के बाद यह दूसरा दल है जिसने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ रघुनाथ कुमार को समर्थन करने का निर्णय लिया है। दरअसल राष्ट्रवादी क्रांति दल के प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया था। अब जाकर उनलोगों ने आप को समर्थन देने का निर्णय किया।
