(विश्वदीप मुखर्जी कोलकता से)सारधा घोटाले में कथित संलिप्तता के आरोप में पश्चिम बंगाल के परिवहन एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खास मंत्री मदन मित्रा के गिरफ्तारी से मुख्यमंत्री बनर्जी बुरी तरह केंद्र सरकार (भाजपा) पर भड़क गई हैं। उन्होंने मदन की गिरफ्तारी को गलत और असंवैधानिक बताया, वही ममता ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अमित शाह में हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाएं। मदन मित्रा की गिरफ्तारी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस आज शनिवार को पूरे राज्य में व्यापक प्रदर्शन करेगी। बताते चले मदन मित्रा को कल शुक्रवार को साल्ट लेक स्थित सीबीआई ने अपने कोलकता कार्यालय बुलाकर गिरफ्तार किया। पूछताछ को बुलाये गये मदन मित्रा ने सीबीआई के कई सवालों का जवाब नहीं दिया जिससे प्रथम दृष्टïया आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी और अवैध तरीके से धन जुटाने और सारदा समूह से गैर-वाजिब वित्तीय लाभ लेने के प्रमाणों के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा सीबीआई ने सारदा समूह के कानूनी सलाहकार नरेश भलोटिया को भी इसी मामले में आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी और रकम के दुरुपयोग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
Related Posts
बिहार में नदियों का जलस्तर बढ़ा, दो दर्जन गांवों पर बाढ़ का खतरा
पटना-गंगा, सोन और पुनपुन नदियों के बढ़ते जलस्तर से पटना जिले के 25 गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा…
वयोवृद्ध प्रख्यात पत्रकार पं0 अवध कुमार झा का निधन, आजाद भारत, पत्रकारिता जगत के शिखर योद्धा का प्राणायान
नई दिल्ली। 3 अप्रैल। राष्ट्रीय आदर्श और संर्घषशील पत्रकारों के प्रणेता सम्पादक, लेखक, फोटोग्राफर, प्रख्यात पत्रकार पं0 अवध कुमार झा…
जातीय जनगणना पर अपनी मंशा और स्थिति स्पष्ट करे सीएम-तेजस्वी
पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ दो दिवसीय बैठक में जातीय…