सारधा घोटाला में ममता के करीबी मदन मित्रा गिरफ्तार,ममता भडकी

(विश्वदीप मुखर्जी कोलकता से)सारधा घोटाले में कथित संलिप्तता के आरोप में पश्चिम बंगाल के परिवहन एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खास मंत्री मदन मित्रा के गिरफ्तारी से मुख्यमंत्री बनर्जी बुरी तरह केंद्र सरकार (भाजपा) पर भड़क गई हैं। उन्होंने मदन की गिरफ्तारी को गलत और असंवैधानिक बताया, वही ममता ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अमित शाह में हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाएं। मदन मित्रा की गिरफ्तारी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस आज शनिवार को पूरे राज्य में व्यापक प्रदर्शन करेगी। बताते चले मदन मित्रा को कल शुक्रवार को साल्ट लेक स्थित सीबीआई ने अपने कोलकता कार्यालय बुलाकर गिरफ्तार  किया। पूछताछ को बुलाये गये मदन मित्रा ने सीबीआई के कई सवालों का जवाब नहीं दिया जिससे प्रथम दृष्टïया आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी और अवैध तरीके से धन जुटाने और सारदा समूह से गैर-वाजिब वित्तीय लाभ लेने के प्रमाणों के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा सीबीआई ने सारदा समूह के कानूनी सलाहकार नरेश भलोटिया को भी इसी मामले में आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी और रकम के दुरुपयोग के आरोप में गिरफ्तार किया है।mokama-hathkadi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *