पटना :- सहकार भारती बिहार प्रदेश के तत्वाधान में प्रादेशिक कार्यालय मुन्दर साह कोल्ड स्टोरेज , खाजपुरा , पटना में बिहार एवं झारखण्ड से आये विभिन्न कार्यकर्ताओं के साथ अभ्यास वर्ग शिविर का आयोजन किया गया | इसमें कार्यकर्ताओं के उन्नति एवं विकाश के लिए चर्चा हुई तथा लोगों को आर्थिक स्वावलंबन कैसे बनाया जाए इसका नही प्रशिक्षण भी दिया गया | 14 नवम्बर से १७ दिसम्बर तक सहकार भारती के संस्थापक लक्ष्मण राव इमानदार के जन्मशताब्दी पर प्रखंड स्तर तक सहकारिता सप्ताह कार्यकर्म मनाये जाने पर भी चर्चा हुई | इस अभ्यास वर्ग का शुभारम्भ सहकार गीत के द्वारा की गयी एवं दीप प्रज्जवलन प्रो. प्रमिला सिन्हा तथा मंच का संचालन डॉ0 अंकेश के द्वारा किया गया | इस अभ्यास वर्ग में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री विष्णु बोबड़े , क्षेत्रीय संगठन मंत्री लक्ष्मण पात्रा , प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार चौरसिया, सह प्रान्त संघचालक राजकुमार जी , डॉ अंजीव चौरसिया , दीघा विधयक, झारखण्ड से आये केसव हडोदिया, कार्यकारी अध्यक्ष , एवं प्रदेश महामंत्री डॉ . अमरेन्द्र पाठक जी ने भाग लिया |
सहकार भारती बिहार प्रदेश के तत्वाधान में अभ्यास वर्ग शिविर का आयोजन किया गया
