बॉलीवुड के दबंग खान२०१७ और २०१८ की ईद पर भी अपने नए फिल्म की रिलीज़ की तैयारी कर चुके हैं . ज्ञात हो की पहले भी कई बार सलमान अपनी फिल्में ईद पर रिलीज़ करते आ रहे हैं और दर्शकों ने भी भरपूर प्यार सलमान के फिल्म को दिया है ,फिल्में करोड़ो की कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया . अगले साल ईद पर कबीर खान के निर्देशन में बनने वाली फिल्म “टयूबलाइट” और २०१८ में दबंग ३ रिलीज़ होने की खबर है .
