सलमान खान की फिल्म ” कैदी नंबर 210″ की शूटिंग शुरू

salman-khan

सलमान खान की फिल्म ” कैदी नंबर 210″की शूटिंग शुरू हो गयी है | फिल्म में सलामन को ‘कैदी 210’ का नाम  दिया गया है | जेल में सलमान खान दूसरे कैदी महेश सैनी के साथ रहेंगे | इस फिल्म को रंजीत शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं | फिल्म में महेश सैनी भी एक्टिंग करियर की शुरुआत‍ करने जा रहे हैं | फिल्म की शूटिंग सोमवार को फिल्मीस्तान स्टूडियो में शुरू की गई | फिल्म का अगला शूट जोधपुर जेल में फिल्माया जाएगा | फिल्म के लिए सलमान के ड्राइवर हरीश धुलानी को भी साइन किया गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *