समस्तीपुर के ताजपुर थाना में हुई हिंसक झड़प की जाॅच रिपोर्ट सरकार को प्राप्त

Nitish-Kumar_19
पुलिस निरीक्षक स्तर के तीन पदाधिकारी, ताजपुर थानाध्यक्ष तथा उपस्थित जिला पुलिस जवानों के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई का निर्णय
मृतक जीतेन्द्र कुमार मालाकार के आश्रित को पाॅच लाख रूपये की अनुग्रह अनुदान की राशि स्वीकृत

पटना, 30 अक्टूबर 2017

20 अक्टूबर 2017 को समस्तीपुर जिलान्तर्गत ताजपुर थाना परिसर में जन प्रदर्षन के दौरान हुई हिंसक घटनाक्रम में एक व्यक्ति जीतेन्द्र कुमार मालाकार की गोली से हुई मौत की जाॅच सरकार ने आयुक्त दरभंगा प्रमण्डल श्री एच0आर0 श्रीनिवास एवं पुलिस उप महानिरीक्षक दरभंगा क्षेत्र श्री बिनोद कुमार से कराई।

जाॅच प्रतिवेदन सरकार को प्राप्त
इस घटना का जाॅच प्रतिवेदन सरकार को प्राप्त हुआ, जिस पर आज मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव श्री अंजनी कुमार सिंह तथा प्रधान सचिव गृह श्री आमिर सुबहानी के साथ समीक्षा की। समीक्षा के उपरांत प्रधान सचिव गृह श्री आमिर सुबहानी ने बताया कि जाॅच प्रतिवेदन से निष्कर्ष निकाला गया कि जीतेन्द्र कुमार मालाकार की मृत्यु पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से हुई। ताजपुर थाना पर हुये हिंसक प्रदर्षन, वाहनों में अगलगी और पुलिस निरीक्षक कार्यालय में भीड़ के द्वारा क्षति के समय प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के आदेश से सशस्त्र गृह रक्षकों ने जान-माल की सुरक्षा एवं थाना की सुरक्षा हेतु गोलियाॅ चलायी थी।

सरकार का निर्णय
प्रधान सचिव गृह ने बताया कि जाॅच प्रतिवेदन के आधार पर सरकार ने निर्णय लिया है कि घटना के समय कर्तव्य निभाने में विफल रहे पुलिस निरीक्षक स्तर के तीन पदाधिकारी, ताजपुर के थानाध्यक्ष (अवर निरीक्षक) तथा घटनास्थल पर उपस्थित जिला पुलिस जवानों के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाय। साथ ही मृतक जीतेन्द्र कुमार मालाकार के आश्रितों को पाॅच लाख रूपये अनुग्रह अनुदान की राशि सरकार के स्तर से स्वीकृत की गयी है एवं जिलाधिकारी समस्तीपुर को निर्देश दिया गया है कि मृतक के आश्रित को तत्काल भुगतान सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *