भविष्य के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सभी मतदान केंद्रों पर पेपर ट्रेल मशीन (वीवीपीएटी) का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव आयोग ने आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा कर दी है। राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को इस हफ्ते के शुरुआत में चुनाव आयोग ने पत्र जारी किया था, जिसमें कहा गया है कि भविष्य में होने वाले चुनाव में मतदान केंद्रों पर ईवीएम के स्थान पर वोटर-वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा।मार्च में तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक के दौरान भविष्य में वीवीपीएटी मशीनों के इस्तेमाल की बात की जानकारी दी थी, लेकिन अब इसको लेकर औपचारिक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं कानून मंत्रालय के मुताबिक, चुनाव आयोग ने 2015 में 67 हजार अतिरिक्त वीवीपीएटी मशीनों का ऑर्डर दिया था, जिन में से 33,500 की आपूर्ति कर ली गई है।
विज्ञापन

