संघर्ष से सफलता की कहानी गढ़ रही यह अभिनेत्री

चुलबुल है शोख है रूपहले पर्दे पर दमदार अभिनय के दम पर सफलता का सोपान गढ़.रही है। नाम है ऐश्वरा अरोड़ा।


हर किरदार में खुद को ढाल लेनी में सक्षम चंचल अदाकारा ऐश्वर्या अरोड़ा ने हिन्दी फिल्म ‘‘मेरा कौन’’ में मुख्य किरादार के रूप में दोहरी भूमिका में काम किया है। इसके साथ हीं केतन मेहता की फिल्म ‘‘माउंटेन मैन’’, हिन्दी फिल्म ‘‘लंका’’, ‘‘मेनु एक लड़की चाहिए’’, ‘‘इश्क कभी करीयो ना’’ और ‘‘बम ब्लास्ट’’ में सहायक कलाकार रूप में अपनी मौजूदगी दर्ज करायी है। जबकि भोजपुरी फिल्म ‘‘एक लैला तीन छैला’’ व ‘‘खिलाफ’’ में भी ऐश्वया नजर आयी। हिन्दी व भोजपुरी सिनेमा में सक्रिय होने के साथ साथ हीं ऐश्वर्या कई टीवी सिरियल में काम कर चुकी हैं और कर रही हैं जिसमें प्रमुख रूप से शपथ, सावधान इंडिया, हांटेड नाईट्स, सीआईडी, दीया और बाती हम, पुलिस फाइल्स, शैतान, दुर्गा, जय जय बजरंगबली, ससुराल सिमरन का, बड़े अच्छे लगते हैं, ये रिश्ता क्या कहलाता है, हिटलर दीदी, एक हजारों में मेरी बहना है, प्यार का दर्द मीठा मीठा, मैं ना भूलूंगी, सन चिडकली, धत तेरी की, जिन्दगी कहे स्माईल प्लीज, मोही, प्राइवेट इंवेस्टीगेटर, डोली अरमानों की, इश्क का रंग सफेद, बेगूसराय सुहानी एक लड़की सहित कई टीवी सिरियल शामिल हैं। इसके साथ हीं ऐश्वर्या केश किंग हेयर वाॅयल व वाॅयोलिफ हेयर ग्रो थेरेपी सहित कई कंपनियों के विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं। हाल ही मे हालीवुड की.फिल्म वियाड द कलावुड मे काम किया है। सफलता के लिए सजगता को जरुरी मानने वाली यह अभिनेत्री आने वाले समय मे कई बड़े बजट की फिल्मो मे नजर आने वाली है।

 विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *