मुंबई :अपनी मधुर आवाज से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली गायिका श्रेया घोषाल ने अपने बचपन के दोस्त शीलादित्य से शादी कर ली है। उन्होंने फेसबुक पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर करते हुए यह जानकारी दी।शीलादित्य के साथ शादी की तस्वीर शेयर करते हुए श्रेया ने लिखा है कि बीती रात (5 फरवरी को) मैंने अपने प्यार से हमारे परिवारों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में बंगाली ट्रेडिशन में शादी कर ली। शीलादित्य और मैं हमारे जीवन के नए दौर के लिए आप सभी से शुभकामनाएं चाहते हैं।
श्रेया घोषाल शीलादित्य के साथ बंगाली ट्रेडिशन में रचाई शादी
