श्री राम जनमोत्स्व सकरपुरा बखरी के कार्यक्रम में उदघाटन करने पहुँचे डीआईजी विकास वैभव

पिछले 57 वर्ष से सकरपुरा बखरी श्रीराम जनकी मंदिर के प्रांगण में बड़े धूम-धाम से श्रीराम जनमोत्स्व मनाया जाता है।10 दिनों तक नवाह पाठ के बाद मिथिला के पारंपरिक तरीके से यहां श्रीराम जनमोत्स्व मनाया जाता है।इस बार के समारोह के उदघाटन कर्ता भागलपुर मुंगेर के डीआईजी विकास वैभव थे।उन्होंने कहा की यह मिथिला की धरती है। यहां असंख्य विद्वान जिये।मिथिला के विद्वान में कभी अहंकार नही हुआ।सम्पूर्ण विश्व मे मिथिला ही ऐसी धरती है जहां प्रेम और ज्ञान का सम्मान होते रहा है।उन्होंने युवाओं से अपील किया कि श्रीराम के मूल आदर्श से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना होगा।उन्होंने वेद और उपनिषद पर भी प्रकाश डाला।कहा कि जब हम पढ़ाई कर रहे थे तो समय समय पर धर्म और संस्कृति को समझने के लिये हम वेद पढ़ते थे।श्री राम जनकी फिल्म्स द्वारा निर्मित कुसहा बाढ़ त्रासदी पर बनी फिल्म के एक गीत को इस मंच पर रिलीज किया गया।

सभी अतिथि को मिथिला की पारंपरिक तरीके से सम्मानित किया गया।विकास वैभव को प्रतीक स्वरूप गदा,शाल,पाग और श्रीराम प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।मंचासीन अतिथि में शिक्षक नेता सुरेश राय,पूर्व विधान परिषद सदस्यभूमिपाल राय, जिला कोपरेटिव चेयरमैन नरेंद्र सिंह धनकु,बखरी नगर अध्यक्षा सरिता साहू,मनोहर केशरी,जयलख के मुखिया घासीराम पोद्दार, महंत सियाराम आदि उपस्थित थे।

सभी अतिथि का स्वागत पूर्व उप मुख्य पार्षद व पुराने समाजवादी दिनेश पाठक व श्रीराम जनकी फिल्म्स के संस्थापक बिष्णु पाठक ने किया स्वागत भाषण सामाजिक कार्यकर्ता रजनीकांत पाठक व मंच संचालन प्रभाकर राय द्वारा किया गया वही धन्यवाद ज्ञापन अमिय कश्यप द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये समस्त बखरी सकरपुरा के समाज के लोगो ने योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *