मुम्बई :- अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘शिवाय’ का ट्रेलर कल रिलीज हो गया है | इस ट्रेलर में अजय बर्फीली वादियों के बीच एक्शन करते नजर आ रहे हैं | अजय ने इस एक्शन फिल्म की ज्यादातर शूटिंग बुल्गारिया की बर्फीली वादियों में की है. बतौर निर्देशक अजय की यह दूसरी फिल्म है |
अजय ने अपने ट्विटर पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए कैप्शन लिखा है, ‘ना आदि ना अंत है उसका, वो सबका ना इनका उनका, वही शून्य है वही इकाय, जिसके भीतर बसा शिवाय…
[rem_video id=”poLjq0u4_5A” autoplay=1]