वेदा इंस्टिट्यूट ऑफ होटल एंड ट्रेनिंग कॉलेज आगरा की ओर से परीक्षा का आयोजन, होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई रोज़गार सृजन के लिए अच्छा विकल्प है-विकास

पटना: रविवार को राजधानी पटना के होटल चाणक्या में वेदा इंस्टिट्यूट ऑफ होटल एंड ट्रेनिंग कॉलेज आगरा की ओर से परीक्षा का आयोजन किया गया । इस परीक्षा में पूरे बिहार से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । परीक्षा के बाद आए अंको के आधार पर वेदा इंस्टिट्यूट ऑफ होटल एंड ट्रेनिंग कॉलेज आगरा में नामांकन होगा । परीक्षा मुख्य रूप से बैचलर इन होटल मैनेजमेंट कोर्स के लिए आयोजित की गई ।

संस्थान के बिहार स्टेट हेड विकास कुमार सागर ने बताया कि आज के इस प्रतिस्पर्धा भरी युग में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई रोज़गार सृजन के लिए अच्छा विकल्प है । उन्होंने बताया कि होटल मैनेजमेंट एक शानदार करियर विकल्प हैं, आज के युवा तेजी से इस कोर्स की ओर आकर्षित हो रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि किसी भी होटल या होटल से जुड़े किसी भी कार्य को बख़ूबी संचालित करना ही होटल मैनेजमेंट हैं । इसके अंन्तर्गत वे सारे काम आते हैं जिससे किसी होटल को व्यस्थित रूप से चलाया जाएं । जैसे होटल में आए ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधा, होटल परिसर की देख-रेख, साफ़ सफाई, यात्रिओं के आवागमन की सुविधा, स्वादिस्ट और पोष्टिक भोजन की व्यवस्था आदि ।

होटल मैनेजमेंट कौर्स करने के बाद छात्र किसी होटल में मेनेजर से लेकर विभिन्न पदों पर कार्य कर सकते हैं । कुछ समय के अनुभव के बाद उनका पद एवं वेतन आसानी से बड़ जाता हैं एवं उनको देश विदेश के बड़े बड़े होटलों में कार्य करने का मौका मिल सकता हैं । परीक्षा के दौरान संस्थान के डायरेक्टर विकास सिंह, किंगसुक जैन और आयुष उपाध्याय भी मौजूद रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *