नई दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद के निशाने पर अब अभिनेत्री करीना कपूर है। वीएचपी से जुड़ी एक संस्था की मैग्जीन में करीना कपूर के सैफ अली खान के साथ निकाह पर सवाल उठाए गए हैं। इसमें लव जेहाद विवाद में अब करीना का नाम शामिल किया गया है और करीना को लव जेहाद का शिकार बताया गया है। वीएचपी की महिला शाखा दुर्गा वाहिनी की मैग्जीन हिमालय ध्वनि में करीना कपूर की एक विवादित (मोर्फ) तस्वीर कवर पेज पर छापी गई है।
इस तस्वीर में करीना का आधा चेहरा असली और आधा चेहरा बुर्के में है। इसमें आधा चेहरा हिंदू का और आधा चेहरा मुस्लिम का दिखाया गया है
मैग्जीन के कवर पेज पर लिखा है, धर्मांतरण से राष्ट्रांतरण। मैग्जीन ने करीना की तस्वीर का इस्तेमाल कर लव जेहाद की बात कही है। गौर हो कि लव जेहाद के खिलाफ सैफ अली खान से शादी करने वाली करीना कपूर की मोर्फ तस्वीर के जरिए वीएचपी की दुर्गा वाहिनी ने एक मुहिम शुरू की है।
दुर्गा वाहिनी ने मुस्लिम युवकों से शादी करने वाली हिंदू लड़कियों को फिर से हिंदू धर्म में वापस लाने का अभियान शुरू किया है। विहिप ने कहा कि लव जेहाद को भी घर वापसी अभियान में शामिल किया जाना चाहिए। लव जेहाद के खिलाफ अभियान को तेज करने के लिए विहिप ने एक्ट्रेस करीना कपूर को अपना हथियार बनाया है। विहिप ने हिमाचल प्रदेश में इस अभियान को शुरू करने की कोशिश की है। इसके लिए करीना की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। हिमाचल प्रदेश विहिप के मुखपत्र हिमालय ध्वनि के संपादकीय में लव जेहाद और धर्मांतरण से राष्ट्रांतरण को मुद्दा बनाया गया है।