लोकसभा चुनाव के छठे चरण का चुनाव रविवार को, प्रशासन ने शन्तिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर कमर कसी

लोकसभा चुनाव के छठे चरण मे धनबाद, मे चुनाव रविवार को होना ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन शन्तिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर कमर कस ली है।

धनबाद लोकसभा सीट पर रविवार को होने जा रहें 17 वें लोकसभा चुनाव में सभी 2 हजार 3 सौ 78 बूथ पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। निष्पक्ष चुनाव कराने को जिला प्रशासन ने यहाँ 6 सुपर जोनल दंडाधिकारी, 20 जोनल दंडाधिकारी, 260 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 145 माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की है।

इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ए. दोड्डे ने प्रैस वार्त कर बताया कि 238 मतदान केंद्रों पर वेवकास्टिंग, 425 वीडियोग्राफर और 914 फोटोग्राफर मतदान केंद्रों पर रहेगी।

प्रेस वार्ता के दौरान जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिले में सेना एयर सुरक्षा बलों की कुल 38 कंपनियां तैनात रहेगी। जिसमें बीएसएफ की 11, सीआरपीएफ की 10, सीआईएसएफ की 5 और स्टेट आर्म पुलिस की 12 कंपनियां शामिल है।

एसएसपी धनबाद ने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा के प्रबंध किए गए है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी सघन जाँच अभियान चलाया जा रहा है। अंदरूनी इलाकों में भी पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गए है।
वही आपको बताते चले कीअपने इलाके में जो भी चुनाव संबंधित बूथ है उसकी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लगातार ले रही है वहीं एशिया की सबसे बड़ी श्रमिक नगरी में भी भूली मे भी ओपी प्रभारी चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी 39 बूथों का निरीक्षण किया और सुरक्षा का जायजा लिया भूली थाना क्षेत्र मे पड़ने वाले बूथो पर सुरक्षा के कड़े इंतजामात किया गया है।

आपको बताते चलेगी भूली ओपी प्रभारी चंदन कुमार सिंह लगातार अपने क्षेत्र में पड़ने वाले बूथो का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं वही भूली ओपी प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि रविवार को चुनाव होना है ऐसे में सभी बूथों की सुरक्षा के लिहाज से जायजा लिया जा रहा है जवान तैनात कर दिए गए हैं और किसी भी असामाजिक तत्व और अपराधिक गतिविधियों से निपटने के लिए पूरी तरह से। पुलिस तैयार है और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *