पटना-लालू प्रसाद के परिवार पर लगातार मुसीबतों का पहाड़ टूट रहा है। अभी हाल ही में पारिवारिक कलक की वजह से उनका परिवार सुर्खियों में था। वहीं, अब एक बार फिर उनके परिवार पर बड़ी गाज गिरी है। दरअसल, पटना के दानापुर में लालू प्रसाद के बन रहे निर्माणधन मॉल को इडी ने सील कर दिया है।
इन तीनों के नाम पर था जमीन
गौरतलब है कि इससे पहले केन्द्र सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने पटना के बेली रोड पर सगुना मोड़ के पास लालू यादव परिवार के बन रहे चर्चित मॉल के निर्माण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी। 750 करोड़ की लागत से 115 कट्ठा जमीन में लालू के पुत्र उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बन रहा बिहार का यह सबसे बड़ा मॉल है। बेली रोड स्थित यह जमीन बिहार के पूर्व सीएम राबड़ी देवी, उनके बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव और छोटे पुत्र तेजस्वी यादव के नाम पर है। यहां आपको बता दें कि मॉल की जमीन के बारे में सबसे पहले भाजपा नेता और बिहार के वर्तमान डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने किया था। तब उन्होंने इस जमीन पर मॉल बनने का काम शुरू होते ही इसकी मिट्टी 90 लाख रुपए में बिहार सरकार के पर्यावरण और वन विभाग को बेचने का आरोप लगाया था। इस मामले में ईडी तेजस्वी और राबड़ी से पूछताछ कर चुकी है।
2017 में हुई थी छापेमारी
विदित हो कि सीबीआई ने 7 जुलाई को लालू यादव और उनसे जुड़े लोगों के पटना और दिल्ली स्थित ठिकानों पर एक साथ रेड कर आइआरसीटीसी के रांची और पुरी स्थित होटलों को लीज पर देने में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। सीबीआई ने पटना में लालू और राबड़ी के सरकारी आवास समेत दिल्ली में उनकी बेटी और सांसद मीसा भारती के तीन फार्म हाउस पर रेड की थी। साथ ही राजद के राज्यसभा सदस्य प्रेमचंद गुप्ता तथा उनकी पत्नी सरला गुप्ता, रेलवे के होटलों को लीज पर लेने वाले विनय कोचर, विजय कोचर व आइआरसीटीसी के तत्कालीन प्रबंध निदेशक पीके गोयल के ठिकानों पर भी रेड की थी।