नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव और जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार और इनकी पार्टियों का राजनीति में आधिकारिक तौर पर साथ आने में भले ही थोड़ी देर हो पर उस मिलन के पहले इस तिकड़ी में शामिल दो यादव परिवारों का मिलन हो जाएगा | सूत्रों के हवाले से ख़बर मिली है कि मुलायम के पोते तेज प्रताप और लालू की बेटी लक्ष्मी की सगाई आज हो जाएगी | यह सगाई आरजेडी प्रमुख लालू के एक सहयोगी, प्रेम गुप्ता के दिल्ली के छतरपुर स्थित फार्म हाउस में होगी | इस दौरान अंगूठियों का आदान-प्रदान होगा और तिलक का कार्यक्रम भी होगा | इस अवसर पर दोनों परिवारों के बहुत खास लोग ही वहां मौजूद होंगे |
लालू की बेटी की सगाई आज
