धीरज कुमार झा
पटना :- निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा शुक्रवार को निगरानी कांड सं०-027/19 में, राधेश्याम कुमार (विधुत) कनीय अभियंता, मुरलीगंज, जिला- मधेपुरा को 22,000/- रुपये रिश्वत लेते विधुत प्रशाखा कार्यालय, मुरलीगंज परिसर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
विधुत कलेक्शन रसीद काटने के लिए रुपये की मांग की जाती है
परिवादी दिनकर कुमार द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराया गया था, कि आरोपी राधेश्याम कुमार (विधुत कनीय अभियंता) द्वारा विधुत का कलेक्शन रसीद काटने के लिए ,13,000/- रु०, तथा ,32,000/- रु०, रिश्वत कुल, 45,000/- रुपये, की मांग की जा रही है। ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा 13,000/- रु० विधुत कलेक्शन का रसीद काटने एवं 22,000/- रु० रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया।
आरोप सही पाये जाने के पश्चात उपरोक्त कांड अंकित कर ट्रेप की कार्रवाई करने हेतु अनुसंधानकर्ता श्री सर्वेश कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त- राधेश्याम कुमार को 13,000/- रु० विधुत कलेक्शन का रसीद काटने एवं 22,000/- रु० रिश्वत कुल 35,000/- रु० लेते विधुत प्रशाखा कार्यालय, मुरलीगंज परिसर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी , पटना में उपस्थापित किया जाएगा।
विज्ञापन