रिश्वत लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के लिपिक रंगे हाथों गिरफ्तार, बेतिया का है मामला।

धीरज कुमार झा

4 अप्रेल 2019

बिहार:- निगरानी अन्वेषण ब्यूरों की मुख्यालय टीम के द्वारा गुरूवार को निगरानी थाना कांड सं०-016/19 दिनांक 03-04-2019 में फखरे आलम, लिपिक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, बेतिया, जिला पश्चिमी चम्पारण को 1,77,900 रुपये रिश्वत लेते जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, बेतिया के समीप मुख्य सड़क के पास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

परिवादी कौसर अली पिता- स्व० समसुद्दी, नवाजी,मदरसा इस्लामिया,थाना- जोगापट्टी, जिला- पश्चिमी चम्पारण,ग्राम-मंशा टोला के द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई थी की आरोपी फखरे आलम (लिपिक) द्वारा इनसे तथा इसी मदरसा में पदस्थापित सहायक शिक्षक अब्दुल जलील,यासीन अंसारी एवं अलाउद्दीन के 18 माह के वेतन भुगतान वेतन एवं भोजन चालू करने के लिए 55,000 रुपये प्रति शिक्षक के हिसाब से चार शिक्षकों से 2,20,000 रुपए की मांग की जा रही है।

ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा से कुल 1,77,900 रुपये रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया. प्रमाण पाये जाने पर विभाग ने निगरानी के डीएसपी गोपाल पासवान को निर्देश दिया था. पासवान के नेतृत्व में गठित धावादल ने आरोपी पखरे आलम को 1,77,900 रुपये रिश्वत लेते बेतिया के समीप मुख्य सड़क के पास रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी, मुज़फ्फरपुर में उपस्थापित किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *