राष्ट्रीय मिडिया सम्मान 2017 से सम्मानित हुए अमिताभ,आशुतोष,अनूप समेत 21 पत्रकार

राष्ट्रीय मिडिया सम्मान 2017 से सम्मानित हुए अमिताभ,आशुतोष,अनूप समेत 21 पत्रकार

पटना।अर्पण फाउंडेशन व ईवेटंजिक मिडिया के द्वारा 8 अक्टूबर को पटना के बीआईए हाॅल में आयोजित एक भव्य समारोह में बिहार के 21 पत्रकारों को राष्ट्रीय मिडिया सम्मान 2017 से बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार जी व पटना दूरदर्शन की कार्यक्रम प्रमुख श्रीमती रत्ना पुरकायस्था जी बिहार चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डी के सिह साहित्यकार श्रीमती मल्होत्रा त्रिभुवन स्कूल की प्रिंसिपल महुआ दास गुप्ता ने सम्मानित किया।

img-20171009-wa0045

सम्मानित होने वाले पत्रकारों में न्यूज -24 के अमिताभ ओझा सहारा समय के आशुतोष कुमार वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह यूएनआई के प्रेम कुमार ईटीवी के रजनीश कुमार ज्योति मिश्रा दैनिक जागरण के नीरज कुमार कोशिश न्यूज चैनल के आफताब आलम न्यूज इण्डिया के रोहित कुमार हिंदुस्तान के दीपक दक्ष प्रभातखबर के संजीत मिश्रा हिंदुस्तान टाइम्स की नंदनी लाईव सिटीज के आशीष भट्टाचार्य दैनिकभास्कर के उदयकात झा साकिब खान बी टीवी के मुरलीमनोहर मिश्र सन्मार्ग की श्वेता भाष्कर पिदार के सुमित मिश्र बिहार न्यूज के नरेश चन्द्र छायाकार संजीवकुमार अमित अरूण शामिल हैं।

संस्था की मधु मंजरी चंदन राज मौशम शर्मा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।नेक्स्ट जेन इनफरा के रविकांत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।मंत्री प्रेम कुमार ने इस अवसर पर अपने संबोधन में बिहार में गत वर्ष मारे गए पत्रकार राजदेव रंजन की चर्चा करते हुए कहा कि अब बिहार में सरकार पत्रकारों की जान से खिलवाड नहीं होने देगी सरकार बिहार के पत्रकारों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू कर रही है।

Advert.

giit-franchisee-proposal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *