नई दिल्ली : भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज 79 साल के हो गए. पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके 78वें जन्मदिन पर बधाई दी और उनके स्वस्थ एवं लंबे जीवन की कामना की | पीएम ने जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रणब के ज्ञान, राजनीतिक अनुभव एवं व्यक्तित्व की सराहना भी की |
ट्वीट में पीएम ने लिखा कि आज, ‘‘हमारे प्रिय राष्ट्रपति जी, श्री प्रणब मुखर्जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं , ईश्वर उन्हें स्वस्थ एवं लंबा जीवन प्रदान करें |’’
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘प्रणब दा ने अपना जीवन भारत के लिए समर्पित कर दिया है, कुछ ही लोगों के पास उनके जैसा राजनीतिक अनुभव और क्षमता होगी. हम उनके जैसा राष्ट्रपति पाकर गौरवान्वित हैं |’’