राज्यपाल राम नाइक की इच्छा अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो

Ram-Naik-Pardaphash-161842

उत्तेर प्रदेश : फैजाबाद में अवध यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राम नाइक ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर जल्द से जल्द बनना चाहिए, क्योंकि भारत के नागरिकों की यही इच्छा है।
इससे पहले, भी अयोध्या आकर उन्होंने कहा था कि भारत के नागरिकों के मन में यह सवाल है कि आखिर राम मंदिर कब बनेगा ? तब उन्होंने खुद ही इसका जवाब भी दिया था और कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्यान में यह विषय है ,और आने वाले पांच सालों के भीतर राम मंदिर मुद्दे का सर्वसम्मति से हल निकालने की कोशिश की जाएगी।
इस बीच, नाइक की टिप्पणी पर बाबरी मस्जिद मामले के सबसे पुराने वादी हाशिम अंसारी ने कहा, मैंने पहले ही कहा है कि हम वार्ता की मेज पर आने को तैयार हैं, लेकिन हमारे बातचीत शुरू करने से पहले केंद्र सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस के आरोपियों को सजा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *