राजस्थान-पंजाब एयरबेस के अलर्ट पर, रणनीति बनाने में जुटा पाकिस्तान

BSFएलओसी पर भारतीय सेना के जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में खलबली मचा दी है। वह भारत की कड़ी कार्रवाई पर नई रणनीति बनाने में जुट गया है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है। वहीं, पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की खबरें अपने चैनलों को नहीं चलाने को कहा है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की 50 से अधिक चौकियों पर फायरिंग की है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, सीमा पार 15 से ज्यादा लोग मारे गए है। पाकिस्तानी रेंजर के अलावा वहां की सेना भी कार्रवाई में साथ दे रही है।
बुधवार को थल और वायुसेना प्रमुख ने हालात को बेहद गंभीर बताते हुए पाक को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही। वायुसेना प्रमुख अरूप राहा ने कहा कि सीमा पर हालात बेहद गंभीर है। हम युद्ध नहीं चाहते, पर हर हमले का जवाब देने को तैयार हैं। थलसेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने कहा कि पाक को करारा जवाब दिया जा रहा है। शाम को प्रधानमंत्री मोदी ने थलसेना प्रमुख और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ बैठक की। इसमें सेना को कहा कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जाए। गोलाबारी की शुरुआत पाक ने की है तो बंद भी अब वो ही करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *