राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के आवास पर चूड़ा-दही में राजनीति

Lalu_makar_sankranti_celebration_PTI_650

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के आवास पर आयोजित चूड़ा-दही के भोज में बरसों के दुश्मन जदयू के कई नेता भी लालू प्रसाद से खुलकर मिलते दिखाई पड़े। विलय से पहले ही लालू सभी पर भारी दिखे। बीमार रहने के कारण नीतीश नहीं आ पाए तो लालू प्रसाद खुद उनका हाल पूछने उनके आवास पर गए। भोज में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, विधानसभाअध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, मंत्री रमई राम, विजेन्द्र प्रसाद यादव, महाचन्द्र प्रसाद सिंह, पीके शाही, ललन सिंह एवं श्रवण कुमार, सपा नेता एवं उत्तर प्रदेश के मंत्री ओमप्रकाश सिंह, भारतीय राष्ट्रीय लोक दल के अभय चौटाला सहित बड़ी संख्या में जदयू और कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा रहा। भोज में शामिल जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने लालू के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि यह सही है कि विलय मात्र जदयू और राजद का नहीं, बल्कि छह दलों का होगा। इसके लिए सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव अधिकृत हैं। शरद यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि विलय को लेकर लालू प्रसाद ने संपूर्णता में सभी बातों को कहा है। मैं जो कहा हूं, अधूरी बात है। उन्होंने पत्रकारों को कहा कि आप लोग परेशान नहीं हों। विलय की घोषणा आज नहीं होने वाली है। चूड़ा, दही खाकर सो जाइए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *