पटना:- कल संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा ली जाएगी जिसके लिए पटना में 64 परीक्षा केंद्र बनाये गये है जिसमें 52,869 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा राज्य के 10 शहरों में ली जायेगी जिसके लिए 122 एक्जाम सेंटर बनाये गये है। इस परीक्षा में राज्य के 90305 उम्मीदवार शामिल होंगे।परीक्षा में बायोमैट्रिक अटेंडेंट्स लिया जायेगा। सयुंक्त रूप से बिहार में पहली बार बीएड की परीक्षा ली जा रही है जिसकी मॉनिटरिंग राजभवन करेगा। यह कदम बीएड कॉलजों में बढ़ती धांधली और मनमाना रकम वसलूने को लेकर उठाये गये है। पदाधिकारी ने सभी परीक्षा सेंटर के संचालक से शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया है।
रविवार को होंगी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा,122 परीक्षा केंद्र बनाये गये
