रक्सौल: 3 फरवरी को पटना में होने वाले रैली को लेकर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट-संजय कुशवाहा।

रक्सौल: शुक्रवार के दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक कांग्रेस नेता रामबाबू यादव के निवास पर की गई। इस बैठक में संगठन को विस्तार किया गया। श्री यादव ने बताया कि आगामी 3 फरवरी को गांधी मैदान पटना में जन आक्रोश रैली होने वाले कांग्रेस के द्वारा जिसमें पांच हजार कार्यकर्ता रक्सौल से भाग लेंगे। यह ऐतिहासिक मीटिंग होगा। श्री यादव ने कहा कि रक्सौल में किसानों का समस्या का समाधान नही हो रहा है।जहाँ किसान पानी को लेकर त्राही-त्राही हो रहे है। नहर बिल्कुल सुखा पड़ा है पानी का एक बूँद नही दिख रहा है। नहर में पानी नही छोड़ा गया है। जिससे किसान अपने गेंहू के फसलों को पानी दे सकें। इसको लेकर सरकार से मांग की जा रही है कि पानी छोड़ा जाए। वही यादव ने बताया कि आज जो रक्सौल का दुर्दशा है भारत व नेपाल के दोनों प्रधानमंत्री आईसीपी के उद्घाटन किए फिर भी वह सुचारू रूप से चालू नहीं किया जा रहा है बड़े वाहन शहर के रास्ते ही आ रहे और जा रहे हैं जाम और धूल से रक्सौल वासी पूरी तरह परेशान हो चुके हैं। घोड़ासहन कनाल रोड पर रोजाना पचास हजार लोग इस रोड पर आते जाते हैं। जो या रोड पूरी तरह जर्जर हो चुकी है जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं जिससे यात्रियों के आने में और जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है वहीं बड़े वाहन छोटे वाहन इस रोड पर चलते हैं जो आए दिन एक्सीडेंट और बड़े वाहन पलटता रहता है इस रोड पर कितने लोगों की जान भी जा चुकी हैं। जहां बिहार से लेकर केंद्र तक बीजेपी की सरकार है तब भी यह दुर्दशा देखने को मिल रही है। यहां के विधायक और सांसद के बाल बड़े बड़े वादे करते हैं लेकिन इस पर ध्यान नहीं देते। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ब्रज भूषण पांडे जिला उपाध्यक्ष हाफिज अंसारी पूर्व मंत्री सगीर अहमद शिवनाथ राम अनसारुल हक सगीर आलम रामनारायण भारती पुनीत लाल यादव मोहम्मद अतिउल्लाह सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *