रिपोर्ट-सुबोध कुमार
रक्सौल: पिछले दिनों शादी का झांसा देकर एक युवक द्वारा नाबालिक लड़की से शारीरिक संबंध बनाकर छोड़ दिया गया था । पीड़िता लड़की गर्भवती थी । अब पीड़िता ने दिया एक बच्चे को जन्म दिया है । बता दें कि रक्सौल अनुमंडल के चनरमन गांव में ज्योति कुमारी को उसी गांव के निवासी विजय कुमार ने शादी का झांसा देकर छोड़ दिया था । पीड़िता के साथ आरोपी ने शारीरिक संबंध भी बनाए थे । उस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई थी । बाद में पीड़िता को विजय कुमार ने उसी हाल में छोड़ दिया था । हाल के दिनों में नाबालिग पीड़िता लड़की ने एक पुत्र को जन्म दिया है । नाबालिक लड़की की आपबीती की कहानी मीडिया में आने के बाद पुलिस प्रशासन पर उच्च पदाधिकारीयों ने दबाव बनाया और विजय कुमार पुलिस के गिरफ्त में आ गया । पीड़िता और उसके घरवाले इंसाफ का रास्ता देख रहे है।उधर लड़का विजय कुमार लड़की को रखने के लिए तैयार हो गया। मगर उसके घर वाले मानने को तैयार नही।लड़की को धमकी दी जाती है कि तुम्हे मार कर फेंक देंगे अगर मेरे घर आई तो। पीड़िता इंसाफ और उस नवजात शिशु के बाप का नाम मिल जाए इसके लिए दर-दर की ठोकरे खा रही है । लेकिन इसका सुध लेने वाला कोई नही । अगर इस नाबालिक लड़की को इंसाफ नहीं मिला तो समाज में इस तरह के लड़कों का मनोबल काफी बढ़ जाएगा । लड़की प्रशासन और महिला आयोग से गुहार लगा रही है कि इस मामले में उसे इंसाफ मिले ।
