
पटना । बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि तीसरे चरण के मतदान से अब एकदम स्पष्ट हो गया है कि यूपी के वोटरों ने बीजेपी को पूरी तरह खारिज कर दिया है। इसके साथ ही एनडीए की केंद्र सरकार की भी उलटी गिनती शुरू हो गई है। इस देश ने आजतक ऐसी जनविरोधी सरकार नहीं देखी।
कॉरपोरेट और आरएसएस के इशारों पर झूठ और जुमलेबाजी के बल पर असहिष्णुता और अराजकता को बढ़ावा देकर अल्पसंख्यक, दलित, आदिवासी, पिछड़े, किसान, युवा, महिला आदि विभिन्न प्रकार से वंचित आम जन पर जुल्म ढाने तथा देश की संपत्ति-संपदा की लूट-खसोट करने वाली नरेंद्र मोदी सरकार को देश पांच साल नहीं झेल सकता। उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर फेल मोदी जी की सरकार जबतक सत्ता में रहेगी, देश और जनता का नुकसान ही होगा।
यह सरकार न ही कालाधन लाई, न भ्रष्टाचार कम किया, न लोगों को रोजगार दिया, न किसानों को लागत का डेढग़ुना कृषि उपज का एमएसपी दिया। इसके विपरीत कई प्रकार के टैक्स बढ़ा दिए, नोटबंदी किया, रोजगार के अवसर घटा दिए और महंगाई को आकाश पर पहुंचा दिया। मोदी जी के राज में देश की जनता त्राहिमाम कर रही है। प्रधानमंत्री को दुनिया की सैर करने से फुर्सत नहीं और पड़ोसी देशों से संबंध बिगड़ रहे हैंए सीमाओं पर क्लेश बढ़ गयाए आतंकवाद कई दशकों का रिकॉर्ड तोड़ रहा है। ऐसी सरकार को जनता और बर्दाश्त नहीं कर सकती।