अनूप नारायण सिंह
मंसूरचक, युवाओं को आगे लाकर ही सशक्त भारत का निर्माण किया जा सकता है और भारत सरकार इस ओर प्रयत्नशील है।ये बातें सिने अभिनेता एवम बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमिय कश्यप ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के हवासपुर पश्चिम स्थित मध्य विद्यालय के सभागार में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित “पड़ोस युवा संसद” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।श्री कश्यप ने युवाओं के लिए कौशल युवा कार्यक्रम,डिजिटल इंडिया,,स्टार्टअप इंडिया आदि में युवाओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की।उक्त अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के राजीवनन्दन कुमार ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन,प्रधानमंत्री जन धन योजना, सुरक्षा योजना,जीवन ज्योति योजना, कृषि बीमा योजना,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं को विस्तार से युवाओं के बीच रखा और लाभान्वित होने की बात कही।कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व प्रधानाध्यापक बासुकी नाथ सिंह, राम सेवक महतों,अजय अनंत आदि ने संयुक्त रूप से किया।वक्ताओं ने कार्यक्रम का व्यापक उद्देश्य बताते हुए प्रखंड क्षेत्र के युवाओं को राष्ट्र के मुख्य धारा से जोड़ना बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक बासुकी नाथ सिंह ने और संचालन युवा समाजसेवी राजीव कुमार सिंह ने की।कार्यक्रम में सिने अभिनेता राकेश महंथ,रंजीत गुप्त, कथाकार अरविंद पासवान, गीतकार बिदेशी शर्मा, संजीव पहलवान आदि चर्चित कलाकारों को सम्मानित भी किया गया। मौके पर शिक्षक अबुल हसन, निरंजन पासवान, रंजय रंजन, प्रमोद चौधरी, महेशनठाकुर, गगन प्रकाश, अमन भारती, रमन कुमार,अंजू कुमारी आदि सहित दर्ज़नों युवाओं की उपस्थिति थी।