नई दिल्ली : अब मोबाइल पर बात करना महंगा पड़ सकता है क्योकि हाल ही में ट्राई से मिली जानकारी से यह पता चला है अब कॉल रेट्स जल्द ही महँगी की जा सकती है। टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने सरकार के उस अनुमान से अलग राय रखी है। जिसमें कहा गया है कि स्पेक्ट्रम ऑक्शन के चलते कॉल रेट्स में 1.3 पैसे प्रति मिनट की बढ़ोतरी हो सकती है। ट्राई का मानना है कि टेलिकॉम कंपनियों की स्पेक्ट्रम कॉस्ट 12-15 पर्सेंट बढ़ सकती है, जिसका बोझ वे समय के साथ उपभोक्ता पर डालेंगी। संस्था के चेयरमैन राहुल खुल्लर ने एक इंटरव्यू में कहा, टेलिकॉम कंपनियां बढ़ी हुई कॉस्ट का बोझ उपभोक्ता पर किसी न किसी तरह से डालेंगी।
यह 6 से 7 पैसे प्रति मिनट तक हो सकता है। स्पेक्ट्रम ऑक्शन 25 मार्च को खत्म हुआ था। इस पर खुल्लर का कहना है,”मुझे लगता है कि कॉल रेट्स बढ़ सकते हैं।” खुल्लर का बयान सरकार के दावे से अलग है। सरकार ने दावा किया था कि स्पेक्ट्रम ऑक्शन से कॉल रेट्स में अधिकतम 1.3 पैसे प्रति मिनट की बढ़ोतरी हो सकती है।
मोबाइल कॉल रेट्स जल्द ही महँगी होगी
