नई दिल्ली : स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद यह कहा जा रहा था कि मोबाइल फोन तथा अन्य फोन सेवाएं देने वाली कंपनियां कॉल दरों में बढ़ोतरी करेंगी क्योंकि उन्हें इसमें बहुत पैसा लगाना पड़ा | लेकिन संचार मंत्री रविशकंर प्रसाद ने उम्मीद जताई है कि टेलीकॉम कंपनियां टैरिफ नहीं बढ़ाएंगी और मोबाइल कॉल की दरों में कोई इज़ाफा नहीं होगा |
रविशकंर प्रसाद ने कहा कि टेलीकॉम कंपनियों के पास इतना पैसा है कि वे इस झटके को बर्दाश्त कर सकती हैं | उन्होंने यह मानने से भी इनकार कर दिया कि स्पेक्ट्रम नीलामी के कारण दरों में वृद्धि हो सकती है | मंत्री जी ने कहा कि इस नीलामी में आए खर्च के बाद अब हर कॉल पर ज्यादा से ज्यादा 1.3 पैसे की बढ़ोतरी हो सकती है | उन्होंने कहा कि हमारी टेलीकॉम कंपनियां इतनी मजबूत हैं कि वे इस भार को सहन कर सकती हैं | इसके अलावा इस नीलामी से खरीदे गए स्पेक्ट्रम से उन्हें बहुत आमदनी भी होगी, जिसका लाभ उन्हें ग्राहकों को भी देना चाहिए |