रिपोर्ट-विकास कुमार।
पु०च-आदापुर में अपराधियों ने एक 50 वर्षीय व्यक्ति को गोली मार कर की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच । रक्सौल क्षेत्र के आदापुर , बखरी गांव के बाघमारा मठ के पास एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि बाघमारा मठ के समीप सागवान के पास एक अधेड़ व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों ने बाइक से लाया । वहां उतारकर गोली मार दी। गोली की आवाज से दहशत फैल गया। इसके बाद ग्रामीणों का हुजूम घटनास्थल पर उमड़ पड़ा। पुलिस को सूचना मिलते ही आदापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए।बाद में मृतक की पहचान महुअवा थाना क्षेत्र के सत्येंद्र ठाकुर(50वर्ष) के रूप में की गई। अपराधी कौन थे और कहां से लाकर घटनास्थल पर घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।चर्चा है कि उक्त घटना पैसे के लेन-देन को लेकर घटित हुई है। मृतक के पुत्र का कहना है कि मृतक को अपराधी घर से बुलाकर लाये व इस घटना को अंजाम दिये। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है।इस घटना को ग्रामीण तस्करी से जुड़ा मान रहे हैं।क्षेत्र में दहशत का माहौल है। जिला पार्षद दिलीप कुमार ने बताया कि आए दिन यहां हत्या की घटना लगातार बढ़ रही है प्रत्येक 6 महीने में एक हत्या होती है । अभी तक 22 हत्या हो चुकी है जिसे जनता काफी खौफ और सहमी हुई है इसको रोकने में पुलिस प्रशासन बिल्कुल ही निष्क्रिय दिख रही है। ग्रामीण कहना है कि यहां के पुलिस प्रशासन अपने काम तो ठीक से नहीं कर रही है वह केवल पैसे के पीछे भागने वाली प्रशासन हो चुकी है जहां पैसा मिलता है उसी का काम किया जाता है पुलिस प्रशासन पर से हम लोगों का बिलकुल ही विश्वास उठ चुका है जनता की रक्षा के लिए पुलिस प्रशासन रहती है लेकिन यहां की जनता बिल्कुल ही ख़ौफ में जी रही है। नरकटिया विधायक डॉक्टर शमीम अहमद व ग्रामीण के तरफ से 10 लाख रूपया और साथ ही एक सरकारी नौकरी की मांग की जा रही है। वही नरकटिया विधायक डॉक्टर शमीम अहमद व ग्रामीण के तरफ से 10 लाख रूपया और साथ ही एक सरकारी नौकरी की मांग की जा रही है।
