मोकामा के विधायक अनंत सिंह आज मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार धर्मपत्नी नीलम देवी के समर्थन में लखीसराय विधानसभा में जनसंपर्क किया।
इस दौरान उन्होंने लखीसराय विधानसभा स्थित बहाचा, सिखंडी, संथा, लालपुर, पिपरा, बेला मह्ररथ , बल्लोपुर, मताशी, तरहरी, गौरा, दामोदरपुर, कन्यारी, भानपुरा, तेतही, आगत, बन्दोल, कनौसी, नोमा लक्चुअर, कुसुमतर, बिनुलाक्खी, कुवैथा में जनसंपर्क कर जनता से नीलम देवी के समर्थन में वोट माँगा। विधायक के अपने विधानसभा में आगमन की जानकारी पाकर लखीसराय की जनता अपने नेता के लिए पलके बिछाए बैठी थी। अनंत सिंह के जनसंपर्क कार्यक्रम के लिए बहाचा में ही समर्थकों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई। अनन्त सिंह को एक नजर देखने के लिए लोग ललायित नजर आये, यहीं नहीं मोकामा विधायक के नन्हे-नन्हे फैन्स भी उनका घंटों से इंतजार कर रहे थे। उनके पहुँचते ही लोगों ने उन्हें फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। अनंत सिंह के साथ लोगों का हुजूम उनके कारवां में शामिल होकर आगे की ओर बढ़ता चला जा रहा था।
दुसरी तरफ आम जनता अनंत सिंह जिंदाबाद, नीलम देवी जिंदाबाद, मुंगेर का सांसद कैसा हो नीलम देवी जैसा हो के नारे लगा रही थी। अनंत सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी के समर्थन में लग रहे नारों से पूरा इलाका गूंजने लगा। मुंगेर की जनता को है बस यहीं पसंद हवा-हवाई सांसद नहीं हमें चाहिए सांसद “भरोसेमंद” का नारा स्थानीय लोगों ने लगाकर स्पष्ट कर दिया कि इस बार मुंगेर में जनता के बीच रहने वाला सांसद चाहिए, न कि चुनाव जीतकर बंद एससी कमरों में रहने वाले नेता जी। जनता का प्यार और स्नेह पाकर गदगद विधायक अनंत सिंह के मुंह से अनायास निकल पड़ा, यहीं आपलोगों का प्यार और लगाव मुझे आपकी तरफ खीच लाता है। आपलोग जहाँ जिस वक्त बुलाते हैं आपकी सेवा में हमेशा हाजिर हो जाता हूँ। जनता जनार्दन ने अनंत सिंह को आश्वस्त करते हुए कहा की आपके इसी खूबी के हम सब कायल है। विधायक अनंत सिंह ने महागठबंधन प्रत्याशी नीलम देवी के समर्थन में मतदान कर झूठ-मक्कारी की सियासत करने वाले हवा-हवाई नेताओं को सबक सीखाने की जनता से अपील की। लोगों ने एकमत होकर महागठबंधन प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाने का संकल्प लिया।