मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर कलेक्ट्रेट परिसर में एक महिला के साथ गैंगरेप की ख़बर है। रविवार की रात हुए इस गैंगरेप के आरोपियों में से एक यहां के एडीएम का ड्राइवर है। यह महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। वह वो ट्रेन से मुजफ्फरपुर उतरी थी, जहां से उसे अपने रिश्तेदार के घर जाना था, लेकिन सही जगह पर पहुंचाने के बहाने स्टेशन से ही पांचों आरोपी महिला को अपने साथ लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में आ गए, जहां इस वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के बाद महिला ने किसी तरह पास के थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चार दूसरे आरोपियों की तलाश जारी है। मेडिकल जांच के लिए महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।