पटना, 14 दिसम्बर 2017:-
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभाकक्ष में सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली एव मुजफ्फरपुर जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से चारों जिलों में अब तक की उपलब्धियों, बचे हुए कार्यों के निष्पादन में आ रही समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में सात निष्चय के अन्तर्गत आर्थिक हल, युवाओं के बल के लिये कौशल विकास केन्द्रों के सचालन, स्वयं सहायता भता, स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड, सभी जिलों में शैक्षणिक संस्थानो के निर्मा ण, निशुल्क वाई-फाई सुविधा के बारे में चर्चा हुई। हर घर बिजली, घर तक पक्की गली-नाली, हर घर नल का जल, ग्राम टोला सम्पर्क निष्चय योजना, शौचालय निर्मा ण, घर का सम्मान की बिन्दुवार समीक्षा की गयी।

इन चार जिलों के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की प्रगति के लिए विभागों के पदाधिकारियों ने वर्तमान स्थिति को स्पष्ट किया। इन जिलों के जिलाधिकारियों ने वस्तुस्थिति को समीक्षा बैठक में रखा। लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम एव लोक सेवा के अधिकार पर भी चर्चा
की गयी। बैठक में समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने राशनकी जाॅच कर अवैध नामों को सूचि से हटाने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वृद्धावस्था पेंशन में आ रही शिकायतों के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने निर्देष दिया कि ग्राहक सेवा केन्द्रों के माध्यम से बीच के लोग जो धंधा करते है, उन पर कड़ी नजर रखनी होगी। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर का उद्देष्य ही है कि बिचैलिये इसमें न आ पाय, इसको समझना होगा , जन प्रतिनिधि भी इस पर नजर रखें। धान अधिप्राप्ति के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। चर्चा के क्रम में बताया गया कि भारत सरकार द्वारा धान अधिप्राप्ति के लिये नमी के स्तर को 17% से 19% कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि पैक्सों को इससे अवगत करा दिया जाय। उन्होंने आशा व्यक्त की कि धान अधिप्राप्ति के काम में अब तेजी आएगी।
समीक्षा बैठक में पथ निर्मा ण मंत्री श्री नन्दकिशोर यादव, नगर विकास मंत्री श्री सुरेश शर्मा , पशु एवं मत्स्य ससाधन मत्री श्री पशुपति कुमार पारस, सहकारिता मंत्री श्री राणा रधीर सिह, सांसदगण, विधायकगण, विधान पार्षदगण उपस्थित थे। जन प्रतिनिधिगण अपने-अपने इलाको
की समस्यायें एव सुझाव मुख्यमंत्री के समक्ष रखे। मुख्यमंत्री ने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया तथा अधिकारियों ने वस्तुस्थिति को स्पष्ट किया।
बैठक में मुख्य सचिव श्री अंजनी कुमार सिह, पुलिस महानिदेशक श्री पी0के0 ठाकुर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमत्री के सचिव श्री अतीष चन्द्रा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा , संबधित विभागों के प्रधान सचिव/सचिव, चारों जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Adertisement
