पटना, 13 दिसम्बर 2017 :
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज समीक्षा यात्रा के क्रम में तुरकौलिया प्रखंड के अन्तर्गत परशुरामपुर ग्राम का भ्रमण किया। इस दौरान सात निश्चय के अन्तर्गत चल रहे कार्यक्रमों की प्रगति को भी देखा। वार्ड नंबर-1 में जलमीनार का भी उन्होंने उदघाट्न किया। पक्की गली, हर घर तक बिजली की स्थिति, नल के माध्यम से जल की आपूर्ति के बारे में मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों से जानकारी ली। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री से ग्रामवासियों ने अपनी-अपनी समस्यायें रखीं, जिसे उन्होंने ध्यान से सुना।
मुख्यमंत्री के साथ भ्रमण के दौरान जिला प्रभारी मंत्री श्री विनोद नारायण झा एवं प्रखंड प्रमुख श्रीमती उमंग देवी भी साथ थीं। इसी दौरान मदरसा बहरुल उलूम समेरा टोला का भी निरीक्षण किया। ग्रामवासियों ने दहेज प्रथा एवं बाल विवाह रोकने के लिए सांकेतिक मंचन दिखाया। भ्रमण के बाद मुख्यमंत्री परशुग्राम में निमित खेल स्टेडियम परिसर गए। वहां उन्होंने स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत कुछ छात्र-छात्राओं को चेक प्रदान किया। साथ ही कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित युवाओं को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इस गांव के स्पोर्ट्स क्लब को यूनिसेफ के तहत स्पोर्ट्स कीट भी मुख्यमंत्री ने प्रदान किया। स्टेडियम में उपस्थित जीविका दीदीयों, खिलाड़ियों एवं ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2009 में विकास यात्रा के दौरान इसी मैदान में मैं ठहरा था। आज यह स्टेडियम बन गया है। मुझे यहॉ आकर अंदर से अच्छा लग रहा है। 2009 में जब मैं यहां आया था, उस दौरान सुबह गांव का भ्रमण किया था, जनता से संवाद किया था, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ था। विकास कार्यों की समीक्षा एवं 7 निश्चय के अंतर्गत हो रहे कार्यों की प्रगति देखने के लिए मैं यात्रा पर निकला हूॅ। हमने निर्णय लिया है कि 2009 में जिन-जिन गांवों में जाऊॅगा एवं जिन-जिन समस्याओं को लोगों ने रखा था, उन सबकी प्रगति देखूॅगा। आज शाम में पूर्वी एवं पश्चिम चंपारण जिले की समीक्षा के लिए बैठक होगी, जिसमें जन प्रतिनिधिगण एवं पदाधिकारीगण मौजूद रहेंगे, जिसमें विस्तृत चर्चा की जाएगी। एक पानी का टंकी बना हुआ है, काम करना प्रारंभ नहीं हुआ है। प्रभारी मंत्री जो बिहार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के भी मंत्री हैं। उन्होंने आपलोग के सामने आश्वासन दिया है कि उसका नया प्राक्कलन बन रहा है और वह जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत सारे काम किए गए हैं। वार्ड के अंदर पक्की गली बनी है, पानी उपलब्ध कराया गया है। बिजली है, शौचालय बना है। नाली का निर्माण भी होगा। एक घर के अंदर गया, बहुत छोटा है लेकिन फिर भी वहॉ शौचालय बनाया गया है और सब कुछ व्यवस्थित है। मैं डी0एम0 साहब से कहूॅगा कि उस पर विशेष ध्यान दें और जो हो सके लाभ अवश्य दें। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी आवास उपलब्ध कराया जाय। आज शौचालय का निर्माण राष्ट्रव्यापी स्तर पर हो रहा है। हमलोगों ने पहले ही लोहिया स्वच्छ निर्माण योजना चला रखी है। लोहिया जी पुराने नेता एवं चिंतक थे। 1942 के आंदोलन में सक्रिय थे, देश के लिए उनका योगदान था। वे देश के पहले ऐसा नेता थे। बहुत बुरा लगता है जब महिलाएं शौचालय के लिए बाहर जाती हैं। हमलोगों ने उन्हीं के नाम पर यह योजना चलायी। खुले में शौच से मुक्ति की आदत डालनी होगी। आज अगर खुले में शौच लोग जाना छोड़ देंगे तो बहुत सारी बीमारियों से मुक्ति मिल जायेगी। करीब 90 प्रतिशत बीमारियों से मुक्ति मिल जाएगी। अगर शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो जाय, हर घर तक नल के माध्यम से जल, पक्की गली, बिजली उपलब्ध रहे तो और क्या चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन और तेजी से होगा। मुखिया लोगों को यह भ्रमित किया गया है कि उनके अधिकार का हनन किया जा रहा है, जबकि ऐसी बात नहीं है। सात निश्चय के तहत कार्यक्रमों को विंकेद्रीकृत तरीके से करने पर और तेजी से काम होगा, काम पूरा होने पर मुखिया का सम्मान जनता के बीच में और बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीविका दीदीयां यहां बैठी हुई हैं, आपसे मैं कहना चाहता हूॅ कि आप सतर्क रहिए, शराब के गड़बड़ धंधे में लिप्त लोगों पर नजर रखिए। महिलाओं की मांग पर ही मैंने शराबबंदी का निर्णय लिया था। हाल ही में जहरीली शराब पीने से रोहतास एवं वैशाली जिले में घटना हुई। आपलोग इन सबके चक्कर में नहीं पड़िये। शराबबंदी के खिलाफ हमने सख्त निर्णय लेते हुए एक नया ढांचा खड़ा किया है। पुलिस महानिरीक्षक, मद्य निषेध का गठन किया गया है, जो इन सब चीजों से सख्ती एवं तेजी से निबटेंगे। बिजली के खंभे पर पुलिस का नंबर रहेगा। आपलोग गड़बड़ करने वालों के खिलाफ तुरंत उस नंबर पर खबर दीजिएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 जनवरी 2017 को शराबबंदी के खिलाफ मानव श्रृंखला बनी थी, जिसमें 4 करोड़ लोगों ने भाग लिया था। आपलोगों से अपील करता हूॅ कि 40 दिन बाद 21 जनवरी 2018 को शराबबंदी, नशामुक्ति, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के खिलाफ अभियान में जो मानव श्रृंखला बनेगी उसमें शामिल होइये। आप सब एक दूसरे का हाथ पकड़िएगा तो इसका असर पड़ेगा। जो भी दहेज वाली शादी हो, उसमें शामिल मत होइये, जिससे दहेज लेने वाले अलग-थलग पड़ जायेंगे। यह सत्याग्रह की भूमि है। मैं आपके बीच आकर खुश हूॅ। मुझे आगे भी एक गांव जाना है, वहां कार्यक्रम है, जो यहां नहीं आ पाए हैं, उनसे बाहर जाकर मिल लेता हूॅ। भीड़ ज्यादा थी इसलिए सब कोई स्टेडियम के अंदर नहीं आ पाए हैं।
इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री सह लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री श्री विनोद नारायण झा, विधायक श्री राजेंद्र राम, पूर्व विधायक श्री कृष्णनंदन पासवान, प्रखंड प्रमुख श्रीमती उमंग देवी, मुखिया श्रीमती शीला देवी, मुख्य सचिव श्री अंजनी कुमार सिंह, पुलिस महानिदेषक श्री पी0के0 ठाकुर, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अतीष चन्द्रा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, विभिन्न विभागां के प्रधान सचिव/सचिव एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। इसके पूर्व पूर्वी चम्पारण जिले के तुरकौलिया प्रखण्ड के परषुरामपुर गॉव में समीक्षा यात्रा में जाने से पहले मोतिहारी अतिथिगृह के समक्ष गॉधी मूर्ति पर मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार ने माल्यार्पण किया।
विज्ञापन