
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दहेज़ मुक्त बिहार के सपने को साकार करने के लिए राज्य के युवाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना शुरू कर दिया है | कल बिना दहेज शादी करने वाले भोजपुर जिले के सिकरहटा निवासी पूजा एवं चतुर्भुजी बरांव गाँव के प्रकाश साह ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर लोक संवाद में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने बिना दहेज की शादी करने वाले वर-वधु के फैसले की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।

मुख्यमंत्री के आह्वान और दहेज-प्रथा के खिलाफ छेड़े गए अभियान से प्रेरित होकर बिन दहेज के शादी करने वाले इस नवविवाहित जोड़े को इस पुनित कार्य के लिये मुख्यमंत्री की तरफ से प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। इस अवसर पर जदयू के तरारी प्रखंड अध्यक्ष श्री अरुण प्रताप सिंह, सिकरहटा की मुखिया श्रीमती उर्मिला देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
