हम लोगों को जो विधायक समर्थन करेंगे हम उन्हें मंत्री पद देंगे मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को अपने मंत्रियों के साथ बैठक की और अपनी रणनीति को अंतिम रूप दिया। कहा जा रहा है कि समर्थन के बदले विधायकों को मंत्री का पद ऑफर किया गया है। जो लोग अपने साथ ज्यादा विधायक लाएंगे, उन्हें उप मुख्यमंत्री का पद दिया जाएगा। वहीं सीएम मांझी ने नए सिरे से विभागों बटवारा किया है। नीतीश समर्थक 20 मंत्रियों के इस्तीफे से खाली हुए विभागों को अपने आठ मंत्रियों के बीच अतिरक्त प्रभार के तौर पर बांट दिया है।मांझी के पुराने समर्थक मंत्री सरकार बचाने के लिए अपनी कुर्सी छोड़ने को भी तैयार हो गए हैं। दूसरी ओर नीतश कुमार समर्थक मंत्रियों का कहना है कि जीतन राम मांझी अपनी सरकार बचाने के लिए विधायकों की खरीद बिक्री में लग गए हैं। मंत्री विनय बिहारी ने कहा हम सदन में अपना बहुमत साबित कर देंगे। सरकार के लिए जो जरूरी आंकड़े हैं, वो हम लोगों के पास है। विनय बिहारी ने कहा कि जो लोग हमें समर्थन देंगे हम उन्हें मंत्री पद देंगे।
मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा जो विधायक समर्थन करेंगे हम उन्हें मंत्री पद देंगे
