मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

पटना, 21 नवम्बर 2017
आज 1 अण्णे मार्ग ‘विमर्श’ में धान अधिप्राप्ति (2017-18) की समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में की गयी। समीक्षा बैठक में प्रधान सचिव सहकारिता द्वारा बताया गया कि इस वर्ष 19 सितंबर से किसानों का निबंधन शुरु हो गया था, अब तक 68 हजार किसानों का निबंधन पूर्ण हो गया है। धान की नमी को लेकर इस वर्ष 40 पैक्स/व्यापार मंडल को ड्रायर मशीन उपलब्ध करायी जा रही है। बैठक में प्रधान सचिव ने बताया कि सहकारिता उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दूसरे सत्र में आपसी विमर्श में अधिप्राप्ति की निर्धारित मात्रा को बढ़ाने की मांग की गई थी। इस पर विचारोपरांत रैयत एवं गैर रैयत श्रेणी के कृषकों से अधिप्राप्ति की निर्धारित मात्रा क्रमषः 150 क्विंटल से 200 क्विंटल एवं 50 क्विंटल से 75 क्विंटल करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि अधिप्राप्ति कार्यों में प्रयुक्त राज्य सरकार की राशि का सूद दर 7 प्रतिशत राज्य के सरकारी बैंकों को और पैक्सों को 8 प्रतिशत की सीमा में उपलब्ध करायी जाएगी। साथ ही अधिप्राप्ति कार्य के संचालन में प्रबंधकीय अनुदान स्वरुप संचालन क्षतिपूर्ति स्वरुप पैक्स/व्यापार मंडलों को 10 रुपए प्रति क्विंटल, जिला सहकारी बैंकों को 5 रुपए प्रति क्विंटल एवं राज्य सहकारी बैंकों को 50 पैसा प्रति क्विंटल चावल पर अधिप्राप्ति अनुदान दी जायेगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार, राज्य सहकारी बैंक को 650 करोड़ रुपया अग्रिम उपलब्ध करा चुकी है। सहकारी बैंकों को अगर अतिरिक्त जरुरत हुई तो एनसीडीसी, नाबार्ड आदि से लोन ले सकते हैं, सरकार इसके लिए गारंटी उपलब्ध कराएगी।
nitishkumar-218x150
बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जो भी पैक्स गड़बड़ी कर रहे हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय। अधिप्राप्ति से ज्याद से ज्यादा किसानों को फायदा हो यही हमारा मुख्य उद्देश्य है। बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी भी स्थिति में किसानों को कम दाम पर धान बेचने की स्थिति उत्पन्न न हो, अविलंब अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लायी जाय। धान अधिप्राप्ति हेतु अनुमान्य न्यूनतम नमी की मात्रा को 17 से 19 प्रतिशत किये जाने हेतु भारत सरकार से सहमति प्राप्त करने हेतु अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पूरी अधिप्रप्ति प्रक्रिया को तकनीक आधारित एवं प्रावधान अनुरूप सुनिष्चित करने हेतु लगातार कड़ाई से अनुश्रवण करने का भी निर्देश दिया गया।
समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी, सहकारिता मंत्री श्री राणा रंधीर सिंह, खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण संरक्षण मंत्री श्री मदन सहनी, मुख्य सचिव श्री अंजनी कुमार सिंह, प्रधान सचिव वित्त श्रीमती सुजाता चतुर्वेदी, प्रधान सचिव सहकारिता श्री अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अतीश चंद्रा, सचिव खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण विभाग, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
established-with-giit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *