23-10-2017। मुंगेर।
बिहार के मुंगेर जिले में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। मुंगेर के धरहरा-दशरथपुर रेलखंड स्थित अमारी रेलवे हॉल्ट के पास दानापुर भागलपुर इंटरसिटी ट्रेन के चपेट में आने से 4 महिलाओं की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्टस के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक सभी महिलाएं छठ पूजा के स्नान हेतु गंगा घाट जा रही थी। ये सभी महिला अदलपुर हॉल्ट से श्रमिक ट्रेन पकड़ने के लिये आई थीं।
जिस वक्त महिलाएं हॉल्ट पर खड़ी थी उसी वक्त भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस वहां से गुजर गई, कोहरा होने के कारण उन्हें ट्रेन दिखाई नहीं थी। जिसके कारण वो ट्रेन की चपेट में आ गईं जिससे उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान रेखा देवी 35 पति किरणदास गीता देवी 42 वर्ष पति रमेश दास, अनिता देवी 40 पति सतीश दास, विजो देवी 47 पति दिलीप कुमार यादव के रूप में हुई है।
हादसे से गुस्साएं ग्रामीणों ने जमालपुर धरहरा मुख्य मार्ग को अदलपुर के पास जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कोहरे के कारण महिलाओं को ट्रेन नहीं दिखाई दी। कुछ लोगों का ये भी कहना है कि हॉल्ट के पास से ट्रेन गुजरी पर चालक ने हॉर्न नहीं दिया, जिसके कारण ये भीषण हादसा हुआ है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर लोगों को शांत कराने में जुटी हुई है।
Adv.

