मिलेनियम स्टार ने बच्चों बीच बांटे झंडे और जलेबियाँ

69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सामाजिक संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के सदस्यों ने जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कोल्हुआ पंचायत के सिमरिया गांव में महादलित टोला के बच्चों के बीच तिरंगा झंडा, जलेबियाँ और पुराने कपड़े बांटे। वितरण कार्यक्रम में करीब सौ से अधिक बच्चों के बीच झंडे, जलेबियाँ एवं पुराने कपड़े वितरित किये गए। जिन्हें पाकर सारे बच्चों के ख़ुशी का ठिकाना न रहा। कपड़े और जलेबियाँ पाकर महादलित टोले की महिलाएं फूली न समाई।
इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम ने कहा कि ग्रामीण तबके के वैसे बच्चे जो राष्ट्रपर्व के उत्सव मनाने से वंचित रह जाते हैं उनके लिए मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा आपसी सहयोग से एक छोटा सा प्रयास किया गया है, जिससे कि वो बच्चे भी उमंग, उल्लास और प्रसन्नता पूर्वक इस दिन को मना सकें। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रयास देशभर के सभी युवाओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में अवश्य करना चाहिए जिससे कि राष्ट्रीय महापर्व को मनाने का उद्देश्य सार्थक सिद्ध हो सके। ज्ञातव्य हो कि गिद्धौर के मिलेनियम स्टार फाउंडेशन संस्था द्वारा समय-समय पर ऐसे सामाजिक सत्कार्य किये जाते हैं।
Advertisement
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के अभिषेक कुमार झा, आदित्य मिश्रा, सुधांशु कुमार, नीतीश कुमार, अक्षय कुमार, किशोर कुमार, रामविलास पासवान, पंकज कुमार, स्थानीय निवासी हीरा मिश्रा, शैलेन्द्र मिश्रा एवं ज्ञानेन्द्र गोपाल मिश्रा का विशेष योगदान रहा। फाउंडेशन के इस पहल पर बुद्धिजीवियों ने सभी युवाओं की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *