पटना: पटना कॉलेज में शनिवार को दो छात्र गुटों में मारपीट, रोड़ेबाजी व बम फोड़े जाने के मामले में आरोपित छात्रों को पकड़ने के लिए पीरबहोर थाने की पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन सभी फरार थे.
घटना के बाद आठ नामजद व दर्जनों अज्ञात के खिलाफ पीरबहोर थाने में छात्र आजाद के बयान पर मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस रविवार को मिंटो व जैक्सन हॉस्टल में पहुंची. हालांकि लगभग कमरे खाली थे. पुलिस ने घटना के संबंध में छात्रों से जानकारी भी ली. देर रात भी इन हॉस्टलों में छापेमारी की गयी, लेकिन कोई नहीं मिला. पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद ने बताया कि आरोपित छात्रों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
मिंटो व जैक्सन हॉस्टल में छापेमारी
