बिहार : बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के दामाद और उनके पीए देवेंद्र मांझी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। देवेंद्र पिछले 6 महीने से मुख्यमंत्री के पीए का पद संभाल रहे थे। लेकिन विपक्ष का आरोप है कि सीएम पर परिवारवाद को बढ़ावा रहे हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एक बार फिर नए विवाद में फंस गए हैं। इस विवाद की जड़ में है मांझी के दामाद और उनके पीए देवेंद्र मांझी। देवेंद्र उस वक्त से मांझी के पीए हैं जब वो नीतीश सरकार में मंत्री थे। जब जीतन राम मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने अपने दामाद को फिर से अपना पीए बना लिया। इसके लिए उन्होंने कैबिनेट से नोटिफिकेशन भी कराया। लेकिन अब उन पर परिवारवाद को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं।
बीजेपी का आरोप है कि मांझी ने नियमों के खिलाफ अपने दामाद को अपना पीए बनाया है। मीडिया में हंगामा मचने के बाद देंवेंद्र कुमार ने मांझी के पीए के पद से इस्तीफा दे दिया है। देवेंद्र का कहना है कि वो पिछले 4 साल से मांझी के पीए हैं लेकिन जब वो सीएम बन गए तो इस मुद्दे पर विवाद खड़ा किया जा रहा है।
मांझी के दामाद ने पीए नियुक्त किए जाने के बाद दिया इस्तीफा
