(मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट)
मसौढ़ी: रेलवे गुमटी से सटे बस स्टैंड के पास अचानक उस समय अफरातफरी मच गई जब बस स्टैंड से सटे झुगी झोपड़ियों में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दर्जनों घर आग की चपेट में आ गए । आग अपनी तबाही मचाती रही । आस पास के लोगों ने आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की मगर सब बेकार साबित हुआ और आग ने वँहा के सभी झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया ।
इस घटना के बाद उन झोपड़ियों में रहने वालों के सिर से आशियाना छीन लिया है वंही उनके सामने ये भी सवाल खड़ी हो गई है कि अब इतनी ठंड में वो लोग कहाँ जायेंगे और कैसे अपनी जिंदगी का निर्वाहन करेंगे। हालांकि घटनास्थल पर पहुँचे अनुमंडल पदाधिकारी मसौढ़ी संजय कुमार ने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया है कि सभी पीड़ित परिवारों के रहने के लिए वैकल्पिक वयवस्था की जाएगी, और सभी पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।इस अगलगी में अनुमानित लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। इस पूरे हादसे में दमकल की गाड़ी को घटना स्थल पर पहुँचने में लगभग एक घंटे लग गए जिसकी वजह से आग में इतना भयानक रूप ले लिया नहीं तो आग पर जल्दी काबू पाया जा सकता था ऐसा वहाँ खड़े लोगों का कहना था।
पीड़ितों के मदद के लिए आएं कई लोग
इस अग्निकांड में जो परिवार प्रभावित हुए उनके बीच कंबल कंबल का वितरण समाजसेवियों द्वारा किया गया। लोजपा के पटना जिला सचीव सुनील पासवान,धनरूआ प्रखंड अधयक्ष मुकेश पासवान और गुडू कुमार, डॉ मंगल जी द्वारा कम्बल और खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया ।