पटना : पटना हवाई अड्डा से बीते 21 अक्टूबर को अपह्रत दिल्ली के ठेकेदार लाल बाबू शर्मा के दो बेटे कपिल शर्मा और सुरेश शर्मा को आज पटना पुलिस ने बरामद कर लिया | पटना पुलिस ने बिहार के लखीसराय के जंगल से दोनो व्यवसायियों को बरामद किया है, पुलिस ने इस मामले में 5 अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है, जिसमे कुछ नक्सली भी शामिल है |
फ्लाइट का टिकट भी गिरोह के लोगो ने ही दिया था
बताते चले कि दिल्ली के दोनों मार्बल व्यवसाइयों सुरेश शर्मा और कपिल शर्मा को आईआईटी खड़गपुर में 12 करोड़ के मार्बल सप्लाई के नाम पर पटना बुलाया गया था। दोनों भाई 20 अक्टूबर की रात पटना एयरपोर्ट आये थे। फ्लाइट का टिकट भी गिरोह के लोगो ने ही दिया था|पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद दोनों दोनों को बिना नंबर की गाड़ी से मुंगेर के हवेली खड़गपुर लाया गया| वहां के बाद दोनों भाइयो का मोबाईल ले लिया और स्विच ऑफ कर दिया गया।
कम्पनी का कर्मचारी हीं शामिल था साजिश में
जांच मे जुटी पुलिस को पूछताछ के क्रम में लाल बाबु शर्मा की कम्पनी को मुंगेर के रहनेवाले एक कर्मचारी पर शक हुआ और जब उससे पूछताछ की गई तो गिरोह के सरगना के बारे में जानकारी मिली|
अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ताओं ने कपिल और सुरेश को लखीसराय के जंगल में छिपा कर रखा था, लेकिन पटना के एसएसपी मनु महाराज ओर उनकी टीम ने आज सुबह दोनों भाई को सकुशल बारामद कर लिया है, अपहरणकर्ताओ ने 4 करोड़ रूपये की मांग उनके परिजनों से की थी।
अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराकर पुलिस ने बिहार को बदनाम होने से बचा लिया|