मधेपुरा, 22 अक्टूबर : स्वराज इंडिया पार्टी जिला की मीटिंग आज़ाद टोला, वार्ड नम्बर:- 07, मधेपुरा में संपन्न हुई, जिसमें स्वराज इंडिया की जिला कार्यकारिणी का चुनाव हुआ।
इस मौके पर आबर्जवर शिवजी सिंह ( प्रदेश महासचिव, बिहार ) तथा गौतम गुप्ता (प्रदेश सचिव, बिहार ) मौजूद रहे। मीटिंग की अध्यक्षता सुनील ( मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता ) ने की। मीटिंग में सर्वसम्मति से चंद्रशेखर कुमार उर्फ शेखर जी को जिला अध्यक्ष मधेपुरा चुना गया। नवनियुक्त सुमन कुमार को पार्टी सदस्यों ने फूल-मालाएं पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया। जिला सचिव मधेपुरा पद के लिए सुमन कुमार को चुना गया।
कार्यकारिणी के अन्य सदस्य सुनील कुमार उर्फ सुनील जी, दुलार देवी, अभिषेक कुमार उर्फ जयनाथ, शंभू शर्मा, हीरा देवी एवं मटर सादा चुने गए। क्योंकि स्वराज इंडिया 2 अक्तूबर 2016 को राजनैतिक पार्टी का गठन योगेन्द्र यादव व प्रशांत भूषण जी द्वारा किया गया है। इस मौके पर उदय कांत आर्य, टुनटुन सादा ( जिला अध्यक्ष सहरसा ), राणा जी, दिनेश यादव, रामपुकार शर्मा, हरेराम भगत, दुखिलाल यादव, मदन यादव, सोनित राज, दिलीप कुमार, अजय पोद्दार, योगेंद्र सादा, माखन सादा, गणेश राम, गणेश सादा, गोपाल यादव, शेखर मंडल, योगेंद्र शर्मा, दिनेश राम, अंकुश कुमार, गुड्डू अंसारी और सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।